अब बीएसएफ जवान करेंगे पतंजलि के उत्पादों का इस्तेमाल

योग के बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान अब पतंजलि के उत्पाद प्रयोग करेंगे। बाबा रामदेव का एफएमसीजी ब्रांड पतंजलि ने बीएसएफ के देशभर के कैंपस में एक दर्जन से अधिक स्टोर खोलने की तैयारी में हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बीएसएफ कैंप में इस प्रकार के पहले शॉप का बुधवार को उद्घाटन किया गया। इस शॉप का उद्घाटन बीएसएएफ वाइव्ज एसोसिएशन (बीडब्ल्यूडब्ल्यूए) की अध्यक्ष और बीएसएफ के महानिदेशक केके शर्मा की पत्नी रेनू शर्मा ने किया। 

बीडब्ल्यूडब्ल्यूए ने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड, हरिद्वार के साथ देशभर के बीएसएफ परिसरों में पतंजलि उत्पादों की बिक्री के लिए एक एमओयू साइन किया है। 

बीएसएफ की ओर से जारी बयान में कहा गया कि एमओयू में देश के सबसे बड़े सीमा की सुरक्षा करने वाले बल को छूट देने का भी प्रावधान है। इस प्रकार के स्टोर अगरतला, टेकनपुर, गुवाहाटी, जोधपुर, सिलीगुड़ी, जालंधर, कोलकाता, जम्मू, बंगलूरू, सिलचर, अहमदाबाद, हजारीबाग और इंदौर के बीएसएफ परिसर में खोले जाएंगे।

ज्ञात हो कि पिछले साल बीएसएफ के 2 हजार जवानों और अधिकारियों को उत्तराखंड के हरिद्वार में रामदेव के पतंजलि इंस्टीट्यूट में ट्रेनिंग दी गई थी। इसके बाद बीएसएफ कर्मचारियों के लिए योगा अनिवार्य कर दिया गया।

Leave a Reply