अब स्मार्ट टी-शर्ट से मिलेगी पूरी हेल्थ की जानकारी

नई दिल्ली । साइंस के अनेक आविष्कारों में अब बिहार के पटना के हर्षल आनंद और उनके तीन साथियों ने एक ऐसी टीशर्ट का निर्माण किया है, जो लाखों लोगों के लिए वरदान साबित हो सकता है। यह टी-शर्ट विशेषकर ऐसे बुजुर्गों के लिए फायदेमंद होगी जो अपने बच्चों से दूर रहते है। पटना के आशियाना निवासी हर्षल आनंद ने 17 साल की उम्र में एक ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो लाखों लोगों के लिए वरदान साबित हो सकती है। 17 वर्षीय हर्षल आनंद और उनके तीन साथियों ने स्मार्टी नामक एक खास किस्म की टीशर्ट बनाई है। इस टीशर्ट को खासकर बुजुर्गों पर डिजाइन किया गया है। हर्षल ने बताया कि जो बच्चे घर से दूर रहते हैं, वह अपने माता-पिता का नियमित हेल्थ चेकअप नहीं करा सकते, ऐसे में यह टीशर्ट उनके लिए उपयोगी साबित होगी। हर्षल के अनुसार इस टीशर्ट में एक चिप लगी है, जो सारे डेटा को क्लाउड सर्वर के जरिए हर 5 सेकंड में अपलोड करती है। स्मार्टी टी- शर्ट शरीर में ब्लड प्रेशर, स्ट्रेस लेवल, ईसीजी, धड़कन और हार्टबीट के डाटा को कलेक्ट करेगी। इसके अलावा टीशर्ट में मौजूद पैनिक बटन आपात स्थिति में एप इस्तमाल पर रहे शख्स को फोन कर सूचना भेज देगी। हर्षल की माने तो अगले कुछ महीनों में उसे स्मार्टी टी शर्ट का पेटेंट भी मिल जाएगा और फिर बड़े स्तर पर वह इसका कारोबार शुरू करेंगे। हालांकि यह टीशर्ट उसी वक्त काम करेगा जब मरीज ने इसे पहन रखा होगा। हर्षल ने अपने तीन दोस्त राजस्थान के रोहित दयानी, नालंदा के रंजन और झारखंड के त्रिशित प्रमाणिक के साथ इस टीशर्ट को बनाया है। बता दें कि हर्षल इंटर में साइंस के छात्र हैं और साल 2017 में आपदा प्रबंधन के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले ड्रोन को लेकर पुरस्कृत हो चुके हैं। यकीनन स्मार्टी टी- शर्ट एक अनूठा प्रयोग है, जिसके सफल प्रयोग के बाद लाखों लोगों को इसका फायदा मिल सकता है।

Leave a Reply