अमरीका में पगड़ी पहनने पर सिख छात्र सॉकर टीम से बाहर

वॉशिंगटनः अमरीका में फिर नस्लीय भेदभाव का मामला सामने आया है।  पेन्सिलवानिया के  ‘मार्पल न्यूटाउन स्कूल डिस्ट्रक्ट’एक रेफरी ने पगड़ी पहनने के चलते एक सिख छात्र को हाई स्कूल स्तर के सॉकर खेल से बाहर कर दिया । मीडिया रिपोर्टों के अनुसार ‘ घटना मंगलवार को हुई जब हाई स्कूल के छात्र को कोनेसटोगा हाई टीम के खिलाफ खेलना था.

चश्मदीदों के अनुसार रेफरी ने खिलाड़ी को मैदान में खेलने की इजाजत नहीं दी क्योंकि वह अपने सिख धर्म के अनुरूप पगड़ी पहने था। रेफरी ने कथित रूप से नैशनल फेडरेशन ऑफ हाई स्कूल सॉकर नियमावली का जिक्र किया जिसके अनुसार, ‘‘कोई भी खिलाड़ी अवैध उपकरण नहीं पहनेगा। इस सूची में अवैध उपकरण के रूप में हेलमेट, हैट, कैप, वाइजर या मुखावरण शामिल हैं लेकिन यह सिर्फ इन्हीं तक सीमित नहीं हैं।’’

डब्ल्यूपीवीआई-टीवी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि ’पेन्सिलवानिया इंटरस्कॉलैस्टिक एथलेटिक एसोसिएशन’ के अनुसार डिस्ट्रक्ट इन नियमों से छूट के लिए आवेदन कर सकते हैं और कुछ खास खिलाड़ियों को धार्मिक चीजें पहनने की इजाजत देने का निवेदन कर सकते हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि मार्पल न्यूटाउन स्कूल डिस्ट्रक्ट के अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई है और उन्होंने जांच शुरू की है कि क्या इससे खिलाड़ी की धार्मिक आजादी का उल्लंघन हुआ है।

Leave a Reply