अमेरिका में भारतीय मूल के सिख को गोली मारने की जांच करेगी FBI

भारतीय मूल के सिख व्यक्ति को गोली मारने की घटना की जांच एफबीआई करेगी। हमलावर गोली मारने से पहले 'अपने देश वापस जाओ' चिल्ला रहा था।

भारतीय मूल के अमेरिकी दीप राय (39) को शुक्रवार को उनके घर के बाहर नकाब पहने एक व्यक्ति ने गोली मार दी थी। एफबीआई ने इस संभावित नफरत से प्रेरित अपराध की जांच शुरू कर दी है।

एफबीआई सीएटल के प्रवक्ता एयन डाईट्रीच ने कहा, सीएटल एफबीआई साझां जांच के जरिये गोलीबारी मामले में केंट पुलिस विभाग की सहायता कर रही है।

उन्होंने कहा, एफबीआई संभावित घृणा अपराधों की जांच करने को प्रतिबद्ध है और हम सीएटल क्षेत्र में सभी समुदायों के हमारे सहयोगियों के साथ काम करना जारी रखेंगे।

कन्सास में पिछले सप्ताह हुयी गोलीबारी की घटना की जांच भी एफबीआई कर रही है। उसमें 51 वषीर्य पूर्व नौसैनिक एडम पुरिन्टन ने 32 साल के भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोटला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना में उनका दोस्त आलोक मदसानी भी घायल हो गया था। पुरिन्टन भी गोलीबारी करते समय 'मेरे देश से निकल जाओ' चिल्ला रहा था।

इस बीच भारतीय मूल के अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य अमी बेरा ने केंट में भारतीय मूल के सिख व्यक्ति को गोली मारने की घटना की निंदा करते हुये कहा कि घृणा से प्रेरित अपराध बढ़ते जा रहे हैं।

केंट गोलीबारी की निंदा करते हुये बेरा ने एक बयान में कहा, अप्रवासियों का राष्ट्र होने के नाते हम जिस भी चीज के पक्ष में खड़े हैं, यह अपराध हर उस बात के खिलाफ आक्रोश का नतीजा है।

Leave a Reply