‘अमेरिका में 9/11 हमले के बाद जैसा माहौल’

अमेरिका में दो भारतीयों की हत्या और एक अन्य पर जानलेवा हमले के बाद भारतीय समुदाय का गुस्सा उभरने लगा है। अमेरिकी संसद में डेमोक्रेट सांसद प्रमिला जयपाल ने रविवार को कहा कि इन हमलों से स्थिति 9/11 के बाद पनपे जैसे हालात से हो गई है।

उन्होंने कहा कि नस्ली सोच पर आधारित हिंसा ने दहशत का माहौल बना दिया है। दुर्भाग्य से ट्रंप प्रशासन की अप्रवासी समुदाय के प्रति तिरस्कार और हीन भावना का परिणाम पूरे देश में सामने आ रहा है, लेकिन सरकार खामोश है।

ट्रंप प्रशासन में अलग स्थिति
सिख कोएलिशन जैसे समूह ने भीकहा कि ताजा घटनाएं 11 सितंबर के आतंकी हमले के बाद हुए नस्ली हमलों की याद दिलाती है। लेकिन उस समय की सरकार दहशत और डर के माहौल को दूर करने में सक्रिय थी। लेकिन अब एक बेहद अलग स्थिति है। मानवाधिकार और अल्पसंख्यक समूहों ने कहा कि हम भय के आगे नहीं झुकेंगे। डेमोक्रेटिक संगठन के भारतीय अमेरिकी समूह ने कहा है कि नस्ली फब्तियां और बेवजह के हमले परेशानी पैदा करने वाले हैं। नेताओं को ऐसे घृणा अपराध के खिलाफ बाहर आकर आवाज उठानी चाहिए।

भारतीय आईटी पेशेवर भी लामबंद हुए
भारतीय आईटी पेशेवरों के संगठन इंडियन सिविल वॉच का कहना है कि हम संगठित होकर अप्रवासियों के अधिकारों की रक्षा करेंगे और भारतीय समाज के प्रति अमेरिकियों में जागरूकता फैलाएंगे। कंसास हमले का जिक्र करते हुए संगठन ने कहा कि हमें ऐसे घृणा अपराधों के लिए लंबे समय तक अभियान चलाने की जरूरत है।

व्यापारी की हत्या के मामले की जांच जारी : सुषमा
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने साउथ कैरोलिना में भारतीय मूल के व्यापारी की हत्या पर कहा कि मामले की जांच चल रही है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि हमारे वकील ने लैंकेस्टर पहुंच कर पटेल के परिजनों से मुलाकात की है।

Leave a Reply