अमेरिकी हवाई अड्डों पर कंप्यूटर डिस्टर्ब, हजारों यात्री परेशान

वाशिंगटन । अमेरिकी हवाई अड्डों पर अस्थायी रूप से कंप्यूटरों के रुकने के कारण देश भर की उड़ानें प्रभावित हुईं और यात्रियों को लंबी लाइनों में लगे रहना पड़ा जिसके चलते उनकी यात्रा में देरी हुई। कंप्यूटरों के प्रभावित होने से अमेरिकी सीमा शुल्क व सीमा सुरक्षा एजेंसी के पसीने छूट गए। इस बीच हवाई अड्डों पर विदेशों से आने वाले और विदेश जाने वाले यात्रियों को चेतावनी जारी करनी पड़ी। अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा (सीबीपी) ने जानकारी दी कि शाम तक पूर्वी तट पर सिस्टम दोबारा चलने लगा था। एजेंसी ने इसमें आई खराबी का विवरण नहीं दिया लेकिन प्रवक्ता ने बताया कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि के कोई संकेत नहीं मिले हैं। प्रवक्ता ने बताया कि अधिकारी सुरक्षा से संबंधित डाटाबेस तक पहुंचने और लोगों को मैन्युअली स्क्रीन करते समय सुरक्षा मानकों को बनाए रखने में सक्षम थे। जॉर्ज वाशिंगटन विवि की एसोसिएट प्रोफेसर ने डलास एयरपोर्ट पर अनुमान लगाया कि अकेले यहीं पर करीब 5,000 लोग लंबी लाइनों में फंसे रहे। अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को सिस्टम के फिर ऑनलाइन होने तक वैकल्पिक प्रक्रियाओं का सहारा दिया गया।

Leave a Reply