अरपा में कचरा, कंपनी के खिलाफ आक्रोश 

बिलासपुर। अरपा नदी के किनारे स्थित मेला मैदान, मेलापारा चांटीडीह में इंडियन ह्यूम पाइप लाइन कंपनी द्वारा पानी टंकी के निर्माण में अनियमितताओं की जा रही है। पानी टंकी के निर्माण के लिए नींव खुदाई में निकाले गए मलबे जिसमें भारी मात्रा में शहर के कूड़ा है को अरपा नदी के तल में ही डाल दिया गया है और उसे छिपाने के लिए ऊपर से मिट्टी और रेत डाल दी गई है। इस कूड़े-मलबे से नदी के प्रदूषित होने और भू-गर्भ में गंदगी पहुंचने से बीमारियां फैलने की संभावना है। पानी टंकी की नींव खुदाई जो कि भूमि की सतह से 15-20 फिट नीचे तक की गई है के ठीक बगल में स्थित सुलभ शौचालय, सार्वजनिक मंच, स्वास्थ्य केंद्र की इमारतों को नुकसान पहुंच रहा है और भरपूर वर्षा की स्थिति में इमारतों के गिरने की संभावना है। सभी नागरिकों ने कलेक्टर को सौपे ज्ञापन में मांग की है कि संबंधित कंपनी को नदी से मलबा व कूड़ा तत्काल हटाने हेतु निर्देशित करें एवं उपरोक्त भवनों की सुरक्षा हेतु पाइप लाइन कंपनी को आर.सी.सी.की रिर्टेनिंग वाल या अन्य सुरक्षा के उपाय किसी दुर्घटना होने के पहले करने हेतु अवश्य कहें। पाइप कंपनी द्वारा नदी से मलब व कूड़ा को हटाने की दशा में वे स्वयं नदी से कूड़ा व मलबा जो पाइप लाइन कंपनी द्वारा खोदकर नदी में फेंका गया है उसे वापस उसी स्थान पर रखना प्रारंभ करेंगे।
 

Leave a Reply