असम में कांग्रेस को लगा झटका, सुशांत बोरगोहेन ने प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया

गुवाहाटी । असम में विपक्षी कांग्रेस को एक और झटका लगा, जब पार्टी के थौरा से दो बार के विधायक ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। कांग्रेस विधायक सुशांत बोरगोहेन ने असम कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष भूपेन बोरा को मेल द्वारा अपना इस्तीफा सौंपा।उनके एक अगस्त को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की संभावना है। बोराह ने कहा, अपने पत्र में बोरगोहेन ने कांग्रेस द्वारा उन्हें दिए गए अवसरों की सराहना की, लेकिन कहा कि हाल के कुछ घटनाक्रमों के कारण, वह अब और पार्टी में नहीं रह सकते हैं। बोरगोहेन, जिन्होंने अभी तक विधानसभा से इस्तीफा नही दिया है, मरियानी विधायक रूपज्योति कुर्मी के बाद कांग्रेस छोड़ने और भाजपा में जाने वाले दूसरे कांग्रेस विधायक हैं। यह घटनाक्रम राज्य में दूसरी भाजपा नीत सरकार के गठन के तीन महीने के भीतर आया है। बार-बार कोशिशों के बावजूद, बोरगोहेन ने कॉल का जवाब नहीं दिया।हाल ही में नियुक्त भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख भावेश कलिता ने बताया, बोर्गोहेन पिछले कुछ समय से हमारे संपर्क में हैं। वह आधिकारिक तौर पर 1 अगस्त को एक कार्यक्रम में हमारी पार्टी में शामिल होने वाले है। उन्होंने कहा कि भवानीपुर सीट से ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के एक अन्य विधायक फणीधर तालुकदार भी अगले महीने के अंत में भाजपा में शामिल होने वाले है। 

Leave a Reply