आंध्र प्रदेश के सूरज ने किया टॉप, दूसरे स्थान पर भी इसी राज्य का छात्र

नई दिल्ली । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार शाम को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन का परिणाम जारी कर दिया है। जेईई मेन में विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) के सूरज कृष्णा ने ऑल इंडिया रैंक में पहला स्थान हासिल किया है, जबकि दूसरे स्थान पर आंध्र प्रदेश का ही छात्र केवीआर हेमंत रहा। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in और cbseresults.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

घोषित परिणाम के अनुसार, इसमें 11,35,084 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे, जिनमें से 2,31,024 सफल घोषित हुए हैं। इस परीक्षा में 646814 पुरुष, 266745 महिला और 3 ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों ने भाग लिया था। जनरल कैटेगरी से 111275 अभ्‍यर्थी, ओबीसी से 65313 अभ्‍यर्थी, एससी से 34425 अभ्‍यर्थी, एसटी से 17256 अभ्‍यर्थी व दिव्‍यांग कोटे से 12755 अभ्‍यर्थी उर्तीण हुए हैं। यह परीक्षा भारत के बाहर भी कई शहरों में करवाई गई थी। 

वेबसाइट पर पेश आंकड़ों के मुताबिक, आंध्र प्रदेश के भोगी सूरज कृष्णा ने पहला स्थान हासिल किया है, जबकि दूसरा स्थान भी आंध्र प्रदेश के केवीआर हेमंत को मिला है। वहीं, तीसरा स्थान राजस्थान के पार्थ लथूरिया ने पाया है। दिल्ली के सिमरनजीत को नौवां स्थान मिला है। 

पहले कहा जा रहा था कि परीक्षा का परिणाम सोमवार को सुबह 11 बजे तक जारी होगा, लेकिन रिजल्ट में देरी हुई और शाम को 6 बजे के बाद इसे जारी किया गया। इससे परिणाम का इंतजार कर रहे लोगों को परेशानी भी हुई। 

परिणाम आने के बाद इसमें सफल हुए अभ्यर्थी 20 मई को आयोजित होने वाली जेईई एडवांस के लिए पंजीकरण करा सकेंगे। इसके लिए दो मई से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो रही है। इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिला के लिए सीबीएसई ने 8 अप्रैल को जेईई मेन ऑफलाइन व 15 व 16 अप्रैल को जेईई मेन ऑनलाइन का आयोजन किया था। इसका परीक्षा परिणाम सीबीएसई सोमवार 30 मई को जारी करेगा। 

गौरतलब है कि जेईई मेन के लिए इस बार 14 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इसमें करीब 12.43 लाख छात्र ऑफलाइन माध्यम से होने वाली परीक्षा में पंजीकृत थे तो वहीं 2.16 लाख छात्रों ने ऑनलाइन माध्यम से होने वाली परीक्षा के लिए पंजीकृत कराया था।


Leave a Reply