आईटी अधिकारियों को सुरक्षा पर भड़कीं ममता, गृहमंत्री को चिट्ठी लिख कहा तुरंत रद्द करो फैसला

छापामार कार्रवाई में जुटे आयकर विभाग के अधिकारियों को पश्चिम बंगाल में सीआरपीएफ की सुरक्षा देने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भड़क गई हैं. इस संबंध में उन्होंने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को कड़े शब्दों में चिट्ठी लिख दी है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को गृहमंत्री राजनाथ के नाम कड़ी चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में कहा है कि राज्य सरकार की जानकारी में आया है कि केंद्र सरकार ने सीआरपीएफ के 15 जवान आयकर विभाग के अधिकारियों की सुरक्षा के लिए लगाए हैं.

इस बारे में केंद्र सरकार से किसी भी तरह का संवाद नहीं किया गया. मीडिया रिपोर्ट के जरिए इसकी जानकारी मिली है. चिट्ठी में कहा गया है कि राज्य सरकार केंद्र सरकार के इस फैसले की कड़े शब्दों में निंदा करती है. केंद्र सरकार ने यह यह गैर कानूनी और अवैध काम किया है.

कानून के मुताबिक राज्य को केंद्र सरकार से सुरक्षा की जरूरत पड़ती है तो राज्य सरकार इसके लिए कहती है. आयकर विभाग के अधिकारियों को सीआरपीएफ की सुरक्षा के फैसले को केंद्र सरकार तुरंत वापस ले. राज्य की पुलिस अधिकारियों को हर तरह की सुरक्षा उपलब्ध कराएगी.

Leave a Reply