आगामी वर्षा ऋतु में होगा वृक्षारोपण

जयपुर । आगामी वर्षा ऋतु में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम संचालित करने के लिए उपखण्ड अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जिला कलक्टर जगरूप सिंह यादव ने उपखण्ड अधिकारियों को पूर्व तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किये है। इस संबंध में तत्काल एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें। आपकी कार्य-योजना 22 जून तक अधोहस्ताक्षरकर्ता को भिजवाया जाना सुनिश्चित करें। इस कार्यक्रम उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा तथा असहयोग करने वाले अधिकारियो के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु प्रस्ताव अधोहस्ताक्षरकर्ता को भिजवाए।  
जिला कलक्टर जगरूप सिंह यादव ने अपने पूर्व निर्देशों का हवाला देते हुए जिले के समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों एवं समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जिले में सघन वृक्षारोपण के संबंध में उनके द्वारा पूर्व में दिये गये निर्देशों की पालना में मानसून पूर्व तैयारी सुनिश्चित कर लें। अब तक प्रभावी कार्य योजना तैयार नही करने एवं रिपोर्ट नही भेजने पर अप्रसन्नता जाहिर करते हुए तत्काल कर्या योजना भिजवाने के निर्देश दिये गये है। इस कार्यक्रम में प्रभावी क्रियान्वयन एवं समन्वय हेतु उपखण्ड स्तर पर उपखण्ड अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। तथा उन्हे उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों से समन्वय रखते हुए प्रत्येक गांव ढाणियों सभी सरकारी/अद्र्धसरकारी/निगमों/प्रतिष्ठानों/आबादी क्षेत्र की खाली भूमियों/विभागीय परिसरों एवं उनके आसपास के क्षेत्रों में सघन वृक्षारोपण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये है। 

Leave a Reply