आज ही दिल्ली से लालू को रांची शिफ्ट करने का फैसला, चिट्ठी लिख गिनाईं बीमारियां

नई दिल्ली दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती लालू प्रसाद यादव से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मुलाकात के बीच नया घटनाक्रम सामने आया है. लालू प्रसाद यादव ने एम्स के निदेशक को पत्र लिखकर कहा है कि उन्हें अभी डिस्चार्ज नहीं किया जाए. वहीं, दूसरी तरफ एम्स ने लालू को छुट्टी देने की पूरी तैयारी कर ली है. उन्होंने शाम 4 बजे की ट्रेन से रांची ले जाया जाएगा.


चारा घोटाला में सजा काट रहे आरजेडी प्रमुख लालू यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद रांची के रिम्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. जिसका बाद बेहतर इलाज के लिए लालू बीते एक महाने से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं. अब लालू प्रसाद यादव ने एम्स के निदेशक को पत्र लिखकर कहा है कि वह पूरी तरह स्वस्थ नहीं हुए हैं, इसलिए उन्हें डिस्चार्ज नहीं किया जाए.


लालू ने गिनाईं कई बीमारी


लालू प्रसाद यादव की तरफ पत्र में लिखा गया है, 'मुझे बताया गया है कि अस्पताल से छुट्टी करने की कार्रवाई हो रही है. मुझे यहां अच्छे इलाज के लिए लाया गया था. मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैं हृदयरोग, किडनी इंफेक्शन, शुगर एवं कई अन्य बीमारियों से ग्रसित हूं. कमर में दर्द है और बार-बार चक्कर आ रहा है, मैं कई बार बाथरूम में गिर भी गया हूं. मेरा रक्तचाप और शुगर भी बीच में बढ़ जाता है.'


लालू ने आगे लिखा, 'मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि रांची मेडिकल कॉलेज में समुचित इलाज की व्यवस्था नहीं है. हर नागरिक का यह संवैधानिक अधिकार है कि उसका समुचित इलाज उसकी संतुष्टि के अनुसार हो. न जाने किस एजेंसी और राजनीतिक दबाव में मुझे यहां से हटाने का निर्णय लिया जा रहा है.'


लालू यादव ने आगे निदेशक से डिस्चार्ज न करने की गुहार लगाई. लालू ने अपने लेटर में लिखा, 'जब तक मैं पूरी तरह ठीक नहीं हो जाता, तब तक मुझे यहीं रखकर मेरा इलाज किया जाए. अगर मुझे रांची मेडिकल अस्पताल भेजा जाता है और इससे मेरे जीवन पर कोई खतरा पैदा होता है तो इसकी जवाबदेही आप सब पर होगी.'


बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार सुबह लालू प्रसाद यादव से दिल्ली के एम्स अस्पताल में मुलाकात की है. राहुल ने लालू से मिलकर उनकी तबीयत के बारे में जाना. जिसके बाद लालू यादव का लेटर सामने आया है. लालू यादव ने यह लेटर 29 अप्रैल को लिखा था.


Leave a Reply