आठ महानगरों में आज से रात्रि कर्फ्यू में और एक घंटे की छूट 

अहमदाबाद | राज्य के अहमदाबाद, गांधीनगर, वडोदरा, सूरत, भावनगर, राजकोट, जूनागढ़ और जामनगर समेत 8 महानगरों में कल से रात्रिकालीन कर्फ्यू में एक और घंटे की ढील दी गई है| मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कोर कमेटी की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। इन निर्णयों के अनुसार राज्य के 8 महानगरों में फिलहाल लागू कर्फ्यू की समय सीमा को 31 जुलाई से एक घंटा कम कर दिया गया है। इन 8 महानगरों में वर्तमान में लागू रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक के रात्रि कर्फ्यू में एक घंटे की छूट दी गई है। जिसके हिसाब से 31 जुलाई से रात 11 से सुबह 6 बजे तक का रात्रि कर्फ्यू रहेगा। इन आठ महानगरों में होटल और रेस्टोरेंट रात 10 बजे तक खुले रखे जा सकेंगे। राज्य में अभी खुले स्थान में सार्वजनिक समारोहों के आयोजन पर जो 200 लोगों की सीमा है, उसे 31 जुलाई से बढ़ाकर 400 व्यक्ति कर दिया गया है। ऐसे कार्यक्रम यदि बंद हॉल में आयोजित किए जाते हैं तो कुल बैठक की 50 फीसदी लेकिन अधिकतम 400 व्यक्ति की सीमा में आयोजित किए जा सकेंगे। इस दौरान कोरोना संक्रमण नियंत्रण के नियमों का संपूर्ण पालन करना होगा।  आज हुई कोर कमेटी की बैठक में पूरे राज्य में आगामी गणेशोत्सव के त्योहार के दौरान सार्वजनिक गणेशोत्सव के आयोजन में अधिक से अधिक 4 फुट ऊंची गणेश प्रतिमा रखने की मंजूरी देने का निर्णय लिया गया है। 

Leave a Reply