आबकारी विभाग की छापामार कार्यवाही में अवैध शराब का जखीरा जब्त

बिलासपुर । आबकारी विभाग ने एक साथ कई ठिकानों पर छापामार कार्रवाई कर शराब का जखीरा बरामद किया है। कुल 6 प्रकरणों की कार्रवाई में सैकड़ों किलोग्राम लहान भी जब्त किया गया है। सभी मामलों में आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आबकारी उपायुक्त नीतू नोतानी ठाकुर ने बताया कि लगातार मुखबीर से मिल रही खबर और कलेक्टर डॉ.मित्तर के निर्देश पर कोचियों के खिलाफ अलग अलग ठिकानों पर कार्रवाई की गयी है। आबकारी टीम को कमोबेश सभी स्थानों पर बड़ी सफलता मिली है नीतू नोतानी ने बताया कि जिले के कई ठिकानों पर मदिरा के अवैध निर्माण के खिलाफ छापामार कार्रवाई की गयी। पिछले तीन दिनों की लगातार कार्रवाई में आबकारी टीम को बड़ी सफलता मिली है। बिरकोना थाना कोनी, पोड़ी थाना सिरगिट्टी और  ग्राम दैहानपारा फरहदा थाना सीपत, लोहर्सी सोन थाना पचपेड़ी मे अलग अलग कार्रवाई के दौरान 6 प्रकरण सामने आये है। सभी स्थानों से करीब 66 लीटर महुवा शराब , करीब 6 लीटर देशी शराब और 775 किलोग्राम महुवा लहान जब्त हुआ है। सभी 6 प्रकरणों में आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1)(क) (च) ,34 (2) 59 (क) की कार्रवाई की गयी है।   आबकारी उपायुक्त ने बताया कि बरामद अवैध शराब और जब्त लहान को तत्काल नष्ट किया गया है। कार्यवाही में सहायक ज़िला आबकारी अधिकारी  कल्पना राठौर ,आशीष सिंह,उपनिरीक्षक आनंद वर्मा, स्टाफ़ मूलचंद कौशिक, राजेश पांडे, ,शुभम रजक ,नेतराम, अनवर, देवदत्त जायसवाल, गणेश चेलकर, उपेन्द्र सिंह का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply