आमिर ने वापसी के लिए पीसीबी के सामने रखी शर्त 

लाहौर । पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने देश के क्रिकेट बोर्ड के सामने अपनी वापसी के लिए शर्त रखी है। आमिर ने कहा है कि वह संन्यास से बाहर आ सकते हैं पर इसके लिए टीम प्रबंधन में बदलाव होना चाहिये।  आमिर ने इससे पहले टीम मैनेजमेंट पर गंभीर आरोप लगाते हुए अचानक संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी। वहीं कई दिग्गजों ने कहा था कि आमिर को वापसी करनी चाहिये। अब इस तेज गेंदबाज ने कहा, 'मैं बोर्ड से खुद सम्पर्क करूंगा और उनको बताऊंगा कि मैं चयन के लिए उपलब्ध रहूंगा पर टीम प्रबंधन में बदलाव करना होगा। मुझे नहीं लगता कि मौजूदा टीम मैंनेजमेंट के मेरे मामले एक दिन में सुलझने वाले हैं।' पाक मीडिया के अनुसार आमिर ने मिस्बाह उल हक और वकार यूनुस को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। साथ ही पाक क्रिकेट टीम से जुड़े दोनों पूर्व क्रिकेटरों को हटाने की मांग की है। इससे पहले मोहम्मद आमिर ने अचानक संन्यास की घोषणा करके सभी को हैरान कर दिया था। 
वहीं न्यूजीलैण्ड में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की करारी हार के बाद अब कई कई पूर्व क्रिकेटरों ने मिसबाह की कोचिंग को लेकर सवाल उठाये हैं। 26 जनवरी से पाकिस्तान क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 14 साल बाद घरेलू मैदान पर टेस्ट क्रिकेट खेलेगी।
 

Leave a Reply