आयरमैन की तरह उड़कर दुश्मनों का खात्मा करेंगे सेना के जवान

आपने हॉलीवुड की फिल्मों में और वीडियो गेम्स में किसी कैरेक्टर को जेटपैक की मदद से हवा में उड़ते हुए और दुश्मनों से लड़ते हुए देखा होगा। जल्द ही भारतीय सेना के जवान भी इसी तरह से हवा में उड़ दुश्मनों से टक्कर ले सकेंगे। इसके लिए उन्हें उड़ने वाला सूट दिया जाएगा। इस सूट को जेटपैक- द फर्स्ट ह्यूमन फ्लाइंग पायलट का नाम दिया गया है।
 
इस सूट को जेपीए, अमेरिका की मदद से तैयार किया गया है। इस सूट की मदद से सेना के जवान एक जगह से उड़कर दुसरी जगह जा सकेंगे। हमें मिली जानकारी के अनुसार इस सूट को फायर फाइटर, डिफेंस, नेवी और एयरफोर्स के जवानों को मुहैया कराया जाएगा। प्राकृतिक आपदाओं के दौरान लोगों बचाने में और मदद पहुंचाने में इस सूट का इस्तेमाल किया जाएगा।
 
फ्लाइंग जेट सूट का प्रयोग सेना के जवान ऊंची जगहों पर पहुंचने के लिए भी कर सकेंगे। इस सूट का एक वीडियो यूट्यूब पर भी अपलोड किया गया है। इस वीडियो में एक अमेरिकी जवान को सूट पहन फराटेदार उड़ान भरते हुए दिखाया गया है। ये जवान पानी के ऊपर उड़ान भरता नजर आ रहा है। इस वीडियों में आप देख सकते हैं कि सेना के जवान इस सूट का प्रयोग कैसे करेंगे।
 

Leave a Reply