आरसीबी के सैम्स भी पॉजिटिव पाये गये 

चेन्नई । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को करारा झटका लगा है। आरसीबी के खिलाड़ी देवदत्त पडिक्कल के बाद एक और खिलाड़ी पॉजिटिव पाया गया है। आरसीबी की टीम में शामिल ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर डेनियल सैम्स भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। आईपीएल की शुरूआत 9 अप्रैल से चेन्नई में होगी और इसका पहला मैच मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच खेला जाएगा। 
आरसीबी के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर सैम्स तीन अप्रैल को भारत पहुंचा था और उस समय उनके पास कोविड-19 परीक्षण की नेगेटिव रिपोर्ट थी। आरसीबी ने कहा, ‘उनके (सैम्स के) 7 अप्रैल को हुए दूसरे परीक्षण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है हालांकि सैम्स में अभी कोई लक्षण नहीं दिख रहा है और वह तय मेडिकल सुविधा के तहत पृथकवास से गुजर रहा है।' वहीं एक बयान के अनुसार, ‘आरसीबी की मेडिकल टीम लगातार सैम्स के संपर्क में है और उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए है। वह इस दौरान बीसीसीआई के नियमों का भी पालन करेगी।' आरसीबी की टीम टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में शुक्रवार को गत चैंपियन मुंबई इंडियन्स से खेलेगी। सैम्स ने अपने आईपीएल करियर में अब तक सिर्फ तीन आईपीएल मैच ही खेले हैं। 
 

Leave a Reply