इंतजार खत्म, WhatsApp का स्टेटस फीचर लॉन्च, ऐसे करें यूज

व्हाट्सऐप ने अपने 8वें जन्मदिन पर यूजर्स को तोहफा देते हुए स्टेटस फीचर को लॉन्च कर दिया है। स्टेटस फीचर के आने के बाद आप वीडियो, GIF और फोटो को स्टेटस बना सकते है। अगली स्लाइड में जानें इस्तेमाल का तरीका।

 

 

अभी तक आपको स्टेटस में केवल टेक्स्ट ही रहते थे या फिर स्माइली या इमोजी लगाकर थोड़ा सजा सकते थे। वहीं फिलहाल डिफॉल्ट रूप से व्हाट्सऐपस्टेटस में 'Hey there, I'm using WhatsApp.' दिखता है। नया स्टेटस फीचर उन लोगों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है, जो एक दिन में कई बार अपना स्टेटस चेंज करते हैं। सबसे अच्छी बात कि नए फीचर वाला स्टेटस 24 घंटे में गायब भी हो जाएगा।

 

व्हाट्सऐप के नए अपडेट में स्टेटस की जगह आप छोटा सा वीडियो, GIF और फोटो पोस्ट कर सकेंगे, ठीक उसी तरह जैसे आप इंस्टाग्राम पर Instagram Stories के नाम से पोस्ट करते हैं. साथ ही आप अपने मुताबिक स्टेटस की प्राइवेसी सेटिंग भी कर सकते हैं कि आपका स्टेटस अपडेट किसको मिलेगा और किसको नहीं।

 

नए अपडेट में आपको व्हाट्सऐप ओपन करते ही आपको एक कैमरे का लोगो दिखेगा और स्टेटस का बटन अब चैट वाले कॉलम में ही दिखेगा। सबस ऊपर आपका स्टेटस दिखेगा और उसके नीचे आपको दोस्तों का स्टेटस दिखेगा। साथ ही यह भी दिखेगा कि आपके दोस्त ने कितने बजे अपना स्टेटस अपडेट किया और क्या अपडेट किया।

Leave a Reply