इस देश में बनेगी दुनिया की पहली तैरती पवन चक्की

लंदनः स्कॉटलैंड के तटीय क्षेत्र में दुनिया की पहली तैरती हुई पवन चक्की का एक पूरा फॉर्म बनाया जा रहा है। 'हायविंड' नामक यह विंड फॉर्म एक ट्रायल प्रोजेक्ट है और इससे 20 हजार घरों को ऊर्जा मिलेगी। इसकी टर्बाइन ब्रिटेन की बिग बेन से भी ऊंची होंगी।

बता दें कि इस परियोजना पर बड़ी तेजी से काम चल रहा है। खबर के मुताबिक, यहां एक टर्बाइन को स्थापित किया जा चुका है, जबकि चार अतिरिक्त टर्बाइन को जल्द यहां लगाया जाएगा। ब्लेड सहित टावर की कुल ऊंचाई 175 मीटर होगी। प्रत्येक टावर का वजन 11,500 टन होगा। वहीं, प्रत्येक ब्लेड 75 मीटर लंबी होगी जो किसी एयरबस के पंखों के बराबर है।

Leave a Reply