इस माह के अंत में अपना पद छोड़ देंगी सारा सैंडर्स : ट्रंप

वॉशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि वाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स इस महीने के अंत में अपना पदभार छोड़ देंगी। ट्रंप की इस चौंकाने वाली घोषणा के बाद सैंडर्स के अरकांसस का गवर्नर बनने की अटकलें तेज हो गई हैं। ट्रंप ने ट्वीट कर सैंडर्स के पद छोड़ने की सूचना दी। अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट किया साढ़े 3 साल बाद, सारा हुकाबी सैंडर्स इस महीने के अंत में वाइट हाउस को अलविदा कह देंगी और अपने गृहराज्य अरकांसस का रुख करेंगी। राष्ट्रपति ने लिखा वह असाधारण प्रतिभा की धनी शख्स हैं जिन्होंने अपने सुदीर्घ कार्यकाल में बेहतरीन काम किया है। मैं उम्मीद करता हूं कि वह अरकांसस के गवर्नर पद के लिए अपनी उम्मीदवारी पेश करेंगी। वह इस पद के लिए बेहतरीन उम्मीदवार साबित होंगी। ट्रंप ने कहा, अब तक दी गई बेहतरीन सेवा के लिए सारा आपका शुक्रिया।
सैंडर्स (36) के पिता माइक हुकाबी भी अरकांसस के गवर्नर रह चुके हैं। ट्विटर पर घोषणा करने के बाद ट्रंप ने व्हाइट हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम में भी सैंडर्स की तारीफ की। इस महीने की शुरुआत में भारतीय मूल के अमेरिकी राज शाह ने भी ह्वाइट हाउस के उप-प्रेस सचिव पद से इस्तीफा दे दिया था।

Leave a Reply