ईरानी धर्मगुरु ने अलापा ‘कश्मीर राग, कहा-कश्मीरियों का साथ दें देशभर के मुस्लिम

नई दिल्ली। ईद-उल-फितर के मौके पर नमाज के दौरान ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई ने कश्मीर राग अलापा। उन्होंने तानाशाहों के खिलाफ कश्मीरी जनता' का साथ देने की अपील की। रमजान के पवित्र महीने के आखिरी दिन पर ईरान की राजधानी तेहरान के ग्रेट मुसल्ला मैदान में नमाज के बाद अयातुल्ला ने ट्वीट किया कि 'मुस्लिम देशों को बहरीन, कश्मीर, यमन जैसे देशों और वहां रहने वाले लोगों का खुलकर समर्थन करना चाहिए और उन शोषकों व तानाशाहों को अलग-थलग कर देना चाहिए जिन्होंने रमजान के दौरान लोगों पर हमला किया।'

अयातुल्ला का बयान ऐसे समय में आया है जब कश्मीर में हिंसा और विरोध प्रदर्शनों को दौर जारी है। भारत और ईरान के बीच पारंपरिक तौर पर काफी दोस्ताना रिश्ते रहे हैं। ऐसे में खामेनेई द्वारा कश्मीर का जिक्र करना, इसे मुस्लिम देशों के बीच एक मुद्दा बनाने की कोशिश करना और अप्रत्यक्ष तौर पर भारत को 'उत्पीड़क' कहना सरकार को बिल्कुल रास नहीं आएगा। इससे पहले भी एक बार अयातुल्ला ने कश्मीर को अफगानिस्तान और पाकिस्तान के जैसा देश बताया था। भारत ने इस बयान पर सख्त आपत्ति जताते हुए इसका विरोध किया था। 

बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात भी की। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ईरान के मुखर आलोचक रहे हैं तो अयातुल्ला के बयान को उनकी नाराजगी के साथ भी जोड़कर देखा जा रहा है। दूसरा जुनैद की हत्या के बाद मुस्लमानों ने काली पट्टी बांधकर नमाज अता की थी। अज्ञात लोगों ने चलती ट्रेन में चाकू से गोदकर जुनैद को मौत के घाट उतार दिया था। अयातुल्ला के बयान को भी इससे जोड़कर देखा जा रहा है।

Leave a Reply