उज्जीवन 1,200 करोड़ के आईपीओ लाएगा

नई ‎दिल्ली । उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 1,200 करोड़ रुपए का आरंभिक सार्वजनिक निककर्गम (आईपीओ) लाने के लिए बाजार नियामक सेबी के पास मसौदा जमा किया है। उज्जीवन फाइनेंस सर्विसेज ने शेयर बाजारों को बताया कि बैंक का आईपीओ के जरिये 10 रुपए मूल्य के इक्विटी शेयरों की पेशकश करने का प्रस्ताव है। इसमें 1,200 करोड़ रुपए तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे। निर्गम से मिलने वाली पूंजी का उपयोग भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए कंपनी के पूंजी आधार को बढ़ाने में किया जाएगा। इस पेशकश के लिए आवश्यक नियामकीय मंजूरी की जरूरत होगी। सूक्ष्मवित्त कर्ज देने वाली कंपनी उज्जीवन फाइनेंसियल सविर्सिज ही उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक की होल्डिंग कंपनी है।

Leave a Reply