‘‘एक पेड़ एक जिंदगी’’ अभियान के तहत सेंट जेवियर्स स्कूल भरनी में एक हजार पौधे रोपे गये 

बिलासपुर । सेंट जेवियर्स हाई स्कूल भरनी में ‘‘एक पेड़ एक जिंदगी’ का अभियान के तहत शाला प्रांगण में छात्रों के द्वारा एक हजार पौधे रोपे गये और हरियाली बना रहे इसके लिये सभी ने संकल्प लिया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि सिंह ठाकुर थीं। कलेक्टर डॉ.संजय अलंग भी विशेष रूप से उपस्थित थे। श्रीमती रश्मि सिंह ने सभी छात्रों से एक-एक पे? लगाने और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने की अपील की। सभी अतिथियों ने पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने के लिये छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि पेड़ ही एक ऐसा जीवन हैं जो हमें ऑक्सीजन प्रदान करता है तथा हरियाली देता है। हमारा दायित्व है कि इसे हम संभाल कर रखें। कार्यक्रम में आर.एन.हीराधर डीईओ बिलासपुर, संजय दुबे, सुनील शुक्ला, एस.पी.चतुर्वेदी, सुभाष तथा शाला प्रबंधक डॉ.जी.एस.पटनायक एवं सीईओ मुकेश सराफ, सहायक निर्देशक ए.सामंत राय, एच.आर. डॉ.अन्नया सेन, प्राचार्य जितेन्द्र सिंह हुंडल, उप प्राचार्य , एच.एम.श्रीमती नैनसी फिलिप, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply