एचडीएफसी बैंक ने कहा, इस साल भी कर्मचारियों की सैलरी में कोई कटौती नहीं

नई दिल्ली  । निजी क्षेत्र के देश के सबसे बड़े बैंक, एचडीएफसी बैंक के कर्मचारियों की सैलरी में इस साल भी इजाफा होगा। उनकी सैलरी या बोनस या किसी भी तरह से मिलने वाली इनकम में कोई कटौती नहीं होगी। इस तरह की जानकारी बैंक के एमडी एस. जगदीशन ने कर्मचारियों को भेजे एक ईमेल में दी है। बैंक के पास करीबन 1 लाख कर्मचारी हैं। माना जा रहा है कि एचडीएफसी बैंक के इस फैसले के बाद अब दूसरे बैंक भी इस तरह से ही फैसला कर सकते हैं। वैसे पिछले साल भी एचडीएफसी बैंक ने कोरोना की वजह से अपने कर्मचारियों की सैलरी या भत्ते या किसी भी तरह की इनकम में कोई कटौती नहीं की थी।
पिछले साल भी कोई कटौती नहीं की थी
जगदीशन ने कहा कि जब पिछले साल हमने कहा था कि आपका बोनस, प्रमोशन और इंक्रीमेंट सुरक्षित है यह हमारे लिए एक छोटा सा टोकन था और कर्मचारियों के लिए एक कमिटमेंट था। इस साल भी हम इसी नियम का पालन करेंगे। चालू वित्तीय वर्ष में कोरोना से संबंधित कुछ चुनौतियां जरूर आएंगी। हम लगातार रिटेल, एमएसएमई और कॉर्पोरेट बैंकिंग में अवसरों को देखेंगे और इसे बढ़ाने के लिए अपने संसाधनों का निवेश करेंगे। इसके लिए हमें तीन सी यानी कल्चर, कस्टमर और कांसिनेस (अंतरात्मा) को ध्यान में रखकर काम करेंगे।

Leave a Reply