एमबीए के लिए स्कॉलरशिप दे रहा आईडीएफसी फर्स्ट बैंक

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक एमबीए कर रहे छात्रों को स्कॉलरशिप मुहैया कर रहा है। यह स्कॉलरशिप ऐकडेमिक सेशन 2019-21 के लिए दो साल के एमबीए प्रोग्राम में दाखिला ले चुके पहले साल के छात्रों के लिए है। इस स्कॉलरशिप का मकसद छात्रों के एमबीए प्रोग्राम की ट्युइशन फीस कवर करके उनकी मदद करना है।
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक स्कॉलरशिप मुहैया करा रहा है। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक एक भारतीय बैंकिंग कंपनी है। दिसंबर 2018 में आईडीएफसी बैंक और कैपिटल फर्स्ट के विलय से आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का गठन है। स्कॉलरशिप बैंक की सीएसआर पहल के तहत दी जा रही है।
भारत में रहने वाले भारतीय नागरिक ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
सभी स्रोतों से परिवार की सकल वार्षिक आय 6 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
एमबीए डिग्री के 2019-21 बैच के पहले साल में दाखिला लिया हो।
करीब 155 बिजनस शैक्षिक संस्थान में पढ़ने वाले छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
कितनी स्कॉलरशिप? चुने हुए एमबीए छात्रों को उनके एमबीए कोर्स की अवधि के दौरान 2 लाख रुपये स्कॉलरशिप दी जाएगी। 1 लाख रुपये हर साल।
कैसे करें आवेदन? 
आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें
2 फेसबुक, जीमेल अकाउंट या ईमेल अकाउंट की मदद से लॉगिन करें
3 साइन करने के बाद फॉर्म भरना शुरू करने के लिए स्ट्रार्ट एपलीकेशन पर क्लिक करें
4 सारी डीटेल्स भर दें और जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें
5 आखिर में सबमिट पर क्लिक करें
जरूरी दस्तावेज आवेदक के फोटोग्राफ
आधार कार्ड की कॉपी
पते के प्रमाण की कॉपी
ऐडमिशन लेटर
फीस रिसिट की कॉपी
10वीं की मार्कशीट
12वीं की मार्कशीट
गैजुएशन की मार्कशीट
पैरंट्स की सैलरी स्लिप की कॉपी
इनकम टैक्स रिटर्न्स की कॉपी (फॉर्म 16ए)
उपयुक्त सरकारी अथॉरिटी (तहसीलदार या मैजिस्ट्रेट) द्वारा जारी आय प्रमाणपत्र 
चयन की प्रक्रिया स्कॉलरशिप आवेदकों की वित्तीय आवश्यकता के आधार पर मुहैया कराई जाएगी। पहले कैंडिडेट्स की शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी और उसके बाद टेलिफोन से या फिर निजी साक्षात्कार होगा।
अहम तारीख आवेदन की अंतिम तारीख: 31 जुलाई, 2019
 

Leave a Reply