एयर इंडिया के स्टाफ की शिकायत- हमारा होटल बदलिए, उसमें ‘भूत’ है

एयर इंडिया के क्रू ने शिकागो के एक होटल और उसके बेडरूम में 'भुतहा' गतिविधियां महसूस करने का दावा किया है. क्रू की ओर से होटल को बदलने की मांग करते हुए एक खत एयर इंडिया के मैनेजमेंट को भेजा गया है. सरकारी विमानन कंपनी की ओर से जवाब में कहा गया कि वे मामले की जांच कर रहे हैं.

डिप्टी चीफ केबिन ने शिकागो के होटल में परालौकिक गतिविधियों और नकारात्मक ऊर्जा होने के बारे में मैनेजमेंट को खत लिखा है. इसमें लिखा है, 'क्रू के ज्यादातर सदस्यों को होटल में परालौकिक गतिविधियों के जरिए नकारात्मक ऊर्जा का सामना करना पड़ रहा है. इसके चलते ज्यादातर लोग कमरा शेयर कर रहे हैं और साथ सो रहे हैं. हम डरे हुए हैं और लंबी दूरी की उड़ान के बाद पर्याप्त आराम भी नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि ये सब बातें हमारे दिमाग में चलती रहती हैं.'

उन्होंने आगे लिखा, 'यहां तक कि होटल में भुतहा गतिविधियों के बारे में ऑनलाइन भी जानकारी मौजूद है लेकिन बावजूद इसके होटल के साथ अनुबंध किया गया. मैं इस होटल में नवंबर 2016 से आ रहा हूं और हर बार कुछ बुरा होता है. मेरी आपसे विनती है कि इस मामले की जांच कीजिए और होटल को तुरंत बदलिए. मैं आपसे यह भी निवेदन करता हूं कि होटल के बदले जाने तक शिकागो की फ्लाइट में ड्यूटी पर ना लगाया जाए. कुछ बुरा होने का इंतजार मत कीजिए.'

एयर इंडिया के प्रवक्ता धनंजय कुमार ने इस तरह का खत मिलने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, 'मामले की जांच चल रही है और हम शिकागो स्टेशन के साथ संपर्क बनाए हुए हैं.'

Leave a Reply