एलन मस्क की दौलत में 15 अरब डॉलर की कमी

न्यूयॉर्क । मुद्रास्फी‎ति और आ‎र्थिक तंगी की आशंका के बीच टेक्नोलाजी स्टाक्स में आई ‎गिरावट की वजह से टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क की दौलत में 15 अरब डॉलर की कमी आई है। ब्लूमबर्ग बिलियेनियर इंडेक्स के मुताबिक टेस्ला इंक के शेयरों में घाटा बढ़ने से मस्क की कुल संपत्ति 15.2 अरब डॉलर कम हो गई। अब वह 268.9 अरब डॉलर के मालिक हैं। ऐमजॉन के मालिक जेफ बेजोस की बात करें तो अमेजान डॉट काम इंक के शेयर न्यूयॉर्क में 1.4 फीसदी गिर गए। इसकी वजह से बेजोस की संपत्ति 2.7 अरब डॉलर घटकर 195 अरब डॉलर पर आ गई। दुनिया के तीसरे सबसे रईस बरनार्ड अरनॉल्ट की दौलत 1.22 अरब डॉलर घटकर 161 अरब डॉलर, माइक्रोसॉफ्ट को-फाउंडर बिल गेट्स की संपत्ति 1.39 अरब डॉलर घटकर 133 अरब डॉलर, लैरी पेज की संपत्ति 97.5 करोड़ डॉलर घटकर 126 अरब डॉलर, सर्जे ब्रिन की दौलत 91.1 करोड़ डॉलर घटकर 122 अरब डॉलर, स्टीव बॉलमेर की संपत्ति 2.16 अरब डॉलर घटकर 115 अरब डॉलर रह गई।
फेसबुक को-फाउंडर मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति 1.3 अरब डॉलर घटकर 114.7 अरब डॉलर और आरेकल क्राप के कोफाउंडर लैरी एलिसन की दौलत 2.6 अरब डॉलर घटकर 107 अरब डॉलर रह गई। वहीं दुनिया के 10वें सबसे अमीर वॉरेन बफे की दौलत 34.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 102 अरब डॉलर पर पहुंच गई। ब्लूमबर्ग इंडेक्स के मुताबिक अमेरिका के शीर्ष 10 टेक्नोलॉजी अरबपतियों ने संयुक्त रूप से 27.4 अरब डॉलर की संपत्ति गंवाई। ब्लूमबर्ग बिलियेनियर इंडेक्स के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की दौलत 3.13 अरब डॉलर घटकर 90.6 अरब डॉलर पर आ गई है। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की दौलत को 53.5 करोड़ डॉलर का झटका लगा है और यह 77.2 अरब डॉलर पर आ गई है। मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर कारोबारी हैं, जबकि अडानी देश के दूसरे सबसे अमीर शख्स हैं।

Leave a Reply