एसपी ने चिंगराजपारा में लगाई चौपाल 

बिलासपुर । पुलिस और जनता में समंताएं बनाने के लिए नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने आज पुलिस जनमित्र और चौपाल चिंगराजपारा में लगाई। बैठक में मुहल्ले के सैकड़ों लोग शामिल हुए।चौपाल में पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने १० जून की रात दो चोरों को पकड़वाने में मदद करने के लिए मुहल्ले में रहने वाले राजू सोनी और मनोहर देवांगन का सम्मान किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि सरकंडा क्षेत्र के लोग चोरी की घटनाओं से परेशान है। कुछ लोगों ने अपने घरों में सीसी कैमरा भी लगवा लिया है। चिंगराजपारा में रहने वाले राजू सोनी और मनोहर देवांगन ने भी अपने घर में सीसी कैमरा लगवाया है। १० जून की रात इनके घरों में दो चोरों ने घुसने का प्रयास किया जिन्हें सीसी टीवी कैमरा की मदद से तत्काल पुलिस को सूचना मिलते ही पकड़ लिया गया। पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने आज पहली चौपाल चिंगराजपारा में लगाई और दोनों घर मालिकों का सम्मान किया। एसपी ने दर्जनों उपस्थित लोगों को अपराधों के बारे में जागरूक करते हुए एटीएम कार्ड के संबंध में बताया साथ ही बच्चों में बढ़ती नशा प्रवृत्ति को रोकने के सुझाव भी दिया।

Leave a Reply