ओमान की खाड़ी में तेल टैंकरों पर हुए हमलों की कराई जाए स्वतंत्र जांच : गुतारेस

संयुक्त राष्ट्र । संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतारेस ने इसी सप्ताह ओमान की खाड़ी में तेल के दो टैंकरों पर हुए हमलों की स्वतंत्र जांच कराने की मांग की है। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा सच का पता लगना बहुत जरूरी है। इस मामले में जवाबदेही स्पष्ट होनी बहुत जरूरी है।
उन्होंने कहा यह सिर्फ तभी हो सकता है, जब कोई स्वतंत्र संस्था उन तथ्यों का सत्यापन करे। हमलों और उनकी जांच से संबंधित एक प्रश्न का जवाब देते हुए संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में जो भी हो, हम इस संबंध में किसी भी पहल का समर्थन करेंगे, बशर्ते यह स्वतंत्र हो। गुटेरस ने कहा दुनिया खाड़ी में भारी संघर्ष बर्दाश्त नहीं कर सकती। इससे पहले गुरुवार को ओमान की खाड़ी में तेल के दो टैंकरों पर हमला कर दिया गया था। इनमें से कम से कम एक का संचालन जापानी कंपनी कर रही थी। ये हमले जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे की ईरान यात्रा के बीच हुए हैं। ईरान अमेरिका के साथ जारी अपने तनाव को कम करने के लिए मदद मांग रहा है। इससे पहले मई में, संयुक्त अरब अमीरात के तट पर भी चार व्यापारिक जहाजों में ऐसी ही तोड़फोड़ की गई थी।

Leave a Reply