औचक निरीक्षण: एसपी पहुँचे सिविल लाइन थाना

बिलासपुर ।  आज शाम एसपी प्रशांत अग्रवाल सिविल लाइन थाने के आकस्मिक निरीक्षण पर पहुँचे व थाने के व्यवस्थाओं का जायजा लिया,थाने व मालखाने का निरीक्षण कर एसपी ने साफ सफाई व मालखाने को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। थाना परिसर के अवलोकन के पश्चात विवेचकों के पास लम्बित शिकायतो व मर्ग जांच का भी अवलोकन किया,इसमें एसपी के संज्ञान में यह बात आई कि एक सप्ताह पूर्व दिनांक 16 जनवरी को जहरा भाटा से पम्प चोरी की शिकायत मिली थी,पर उसे हल्के में लेते हुए एफआईआर नही हुई हैं, एसपी ने उसमे तुंरत ही एफआईआर करने के निर्देश दिए। थाने में उपस्थित समस्त विवेचना अधिकारियों से पृथक पृथक लंबित मर्ग शिकायतें अपराधों के संबंध में जानकारी ली।मददगार आरक्षक 208 महेंद्र सोनकर ,एवं आर.213 शशिकांत कुर्रे द्वारा शिकायतों को संबंधित जांच अधिकारियों को देने में 3-4 दिन विलंब करने के लिए स्पस्टीकरण लिया गया। प्रधान आरक्षक रोहित भारद्वाज एवं उपनिरीक्षक गढेवाल के पास बहुत अधिक शिकायतें लंबित होने से नाराजगी व्यक्त किया एवं 15 दिन में स्थिति सुधारने हेतु निर्देशित किया। गौरतलब हैं कि एसपी श्री अग्रवाल जिले के थानों में लगातार औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं सुधारने हेतु प्रयास कर रहे हैं, इसी के क्रम में कल एसपी ग्रामीण क्षेत्र के थाने रतनपुर पहुँचे थे व आज अचानक सिविल लाइन थाने पहुँच कर निरीक्षण कर व्यवस्थाएं दुरस्त करने आवश्यक दिशा निर्देश दिया।औचक निरीक्षणज्! एस पी पहुँचे सिविल लाइन थाना!

Leave a Reply