कई राज्‍यों में भारी बारिश की चेतावनी, गुजरात में 3 मरे

नयी दिल्ली . देश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति दिख रही है.  गुजरात में भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति लगातार खतरनाक होती जा रही है. कई इलाकों में पटरियां बह गईं हैं जिससे रेल यातायात बाधित हो गई है. इसके अलावा राहत कार्य के लिए सेना को भी लगा दिया गया है. वहीं खबर है कि तीन लोगों की मौत हो गई है.

महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के हिस्सों में भारी बारिश हुई और कोलकाता तथा मुंबई जैसे महानगरों में जनजीवन प्रभावित हुआ.

राजस्थान में भी भारी बारिश हुई. बाड़मेर में 55.6 मिमी, सवाइमाधोपुर में 51.3 मिमी, वनस्थली में 47.6 मिमी, माउंट अबू में 28 मिमी, जोधपुर में 19.8 मिमी, जयपुर में 14.2 मिमी और अजमेर में 12.1 मिमी बारिश हुई है.

खबर गुजरात के सुरेन्द्रनगर से रही है कि यहां चोटीला में 14 इंच बारिश हुई जिससे बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. सुरेन्द्रनगर की भोगावो नदी उफान पर है. घरों में पानी भर गया है. लगातार बारिश से सौराष्ट्र के सुरेन्द्रनगर, राजकोट, मोरबी, अमरेली, जूनागढ़ एवं गिरसोमनाथ जिले काफी प्रभावित हैं. सुरेन्द्रनगर में बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ, वायुसेना के हेलिकॉप्टर एवं आर्मी को लगाया गया है. यहां कई पुल टूट गए हैं. मोरबी में रेल पटरी बह गई, जिससे यातायात रुक गया.

गुजरात सरकार ने कहा कि सुरेंद्रनगर, राजकोट, मोरबी, अमरेली, जूनागढ़, गिर सोमनाथ जिलों में बारिश की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई और क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालत बन गए. सुरेंद्रनगर जिले के चोटिला इलाके में 350 मिमी बारिश हुई. अहमदाबाद में भी भारी बारिश हुई. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) भारतीय वायु सेना और अन्य एजेंसियों ने अबतक 214 फंसे हुए लोगों को बचाया है. क्षेत्र के 6,200 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गांधीनगर में राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष में स्थिति और बचाव की समीक्षा की. जलभराव की वजह से राजकोटअहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग भी बंद है.

कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि रविवार को भी दक्षिण राजस्थान और गुजरात में भारी बारिश हो सकती है. पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, सिक्किम, ओडिशा, झारखंड, पश्चिमी मध्यप्रदेश और तटीय कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है.

असम के 11 जिले प्रभावित, 90,000 लोग प्रभावित

असम के मोरीगांव जिले से एक और व्यक्ति की मौत की रिपोर्ट मिल है. वहीं राज्य में बाढ़ की स्थिति में सुधार हुआ है. इस साल बाढ़ में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 76 हो गई है जिसमें आठ लोगों की मौत गुवाहाटी में हुई है. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक, बाढ़ की वजह से राज्य के 11 जिलों के करीब 90,000 लोग प्रभावित हुए हैं.

मुंबई और आसपास के इलाकों में आज सुबह भारी बारिश हुई जिससे व्यस्त समय में यातायात की रफ्तार थम गयी. सुबह साढ़े आठ बजे तक कोलाबा के मौसम केंद्र ने 80.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की जबकि सांताक्रूज वेधशाला ने 86.5 मिमी वर्षा दर्ज की है.

 

पश्चिम बंगाल के कई जिलों में भी भारी बारिश हुई. अधिकारियों ने कहा कि हावड़ा, हुगली, पश्चिम और पूर्वी मिदनापुर, तथा वीरभूम, पुरूलिया, बांकुरा एवं कोलकाता में भारी बारिश हुई.

Leave a Reply