कचरे का पहाड़ गिरा; 48 मरे, सैकड़ों लापता

अदिस अबाबाः अफ्रीकी देश इथियोपिया की राजधानी अदिस अबाबा के बाहरी इलाके में कचरे के एक पहाड़ की चपेट में आकर कई लोग मारे गए । अधिकारियों ने बताया कि कचरे का यह पहाड़ शनिवार देर रात को खिसक गया जिसकी चपेट में आकर कम से कम 48 लोग मारे गए और सैंकड़ों अब भी लापता हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे के समय एक  100 से अधिक लोग घटनास्थल पर मौजूद थे। कचरे के नीचे कई अस्थाई घर भी दब गए हैं। मरने वालों में कई बच्चे भी शामिल हैं। गौरतलब है कि यहां पिछले  5 दशक से अदिस अबाबा का कचरा फेंका जा रहा है।

Leave a Reply