कश्मीर के बेरोजगारों को गांधी जयंती पर मिलेगा ‘स्पेशल गिफ्ट’

श्रीनगर : आगामी 2 अक्तूबर को ‘गांधी जयंती’ के उपलक्ष्य में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (के.वी.आई.सी.) पांपोर में कश्मीर घाटी के बेरोजगारों को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पी.एम.ई.जी.पी.) के तहत ‘स्पेशल गिफ्ट’ दिया जाएगा। के.वी.आई.सी. बेरोजगारों को पी.एम.ई.जी.पी. के अंतर्गत ऋण उपलब्ध कराता है। इस योजना के अंतर्गत बेरोजगार सर्विस क्षेत्र में 10 लाख तक और निर्माता क्षेत्र में 25 लाख तक का कोई भी कारोबार शुरू कर सकते हैं। बता दें कि हाल ही में भारत सरकार ने पी.एम.ई.जी.पी. के तहत लक्ष्यों को 2.5 प्रतिशत तक बढ़ा दिया हैं। वहीं, पी.एम.ई.जी.पी. के तहत ऋण प्राप्त करने वालों को 35 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही हैं। इसकी घोषणा के.वी.आई.सी. की उत्तरी क्षेत्र की प्रमुख डॉ हिना भट्ट द्वारा किया गई है।


वहीं, एक सितंबर से के.वी.आई.सी. द्वारा अनुसूचित जाति, जन जाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, विकलाग, महिलायें एवं भूतपूर्व सैनिकों के लिए विशेष अभियान शुरु किया गया हैं। के.वी.आई.सी. के सहायक निदेशक (प्रभारी कश्मीर) अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप यूनिट लगवाने को विभाग ने आवेदन के लिए 2 अक्तूबर को विशेष व्यवस्था की हैं। आवेदन करने वालों के लिए के.वी.आई.सी. के प्रक्षिण केन्द्र पांपोर में जिला अधिकारी ऑन स्पॉट रजस्ट्रिेशन कराएंगे ताकि उनको आवेदन करने में किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत लगाए जाने वाले उद्योगों की सूची विभाग में मौजूद है, जिसमें अपनी पसंद का कोई भी उद्योग बेरोजगार चुन सकते हैं।


बेरोजगारों को हाथ कागज उद्योग, बिजली की बायरिंग और घरेलू इलेक्ट्रोनिक्स उपकरणों की मरम्मत, डीजल इंजन पंप की मरम्मत, चाय की दुकान, ढाबा, बैंड मंडली, आयोडीन नमक युक्त बनाना, बैट्री भरना, बढ़ईगीरी, लोहारी, एल्मूनियम के घरेलू बर्तनों का उत्पादन, चावल से छिलका उतारने की छोटी इकाई, अनाज,दाल मसाला की पैकिंग, कुटीर साबुन उद्योग, अगरबत्ती निर्माण, पत्थरों की कटाई, नक्काशी, कागज से बने प्याले, कागज के डिब्बे का निर्माण आदि उद्योगों के लिए ऋण मिलता है।

Leave a Reply