कश्मीर: श्रीनगर के कई इलाकों में तनाव, तत्काल प्रभाव से बंद की इंटरनेट सेवाएं

कश्मीर में सोमवार को भी तनाव का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार श्रीनगर के बटमालू इलाके में हिंसक प्रदर्शन किए गए हैं। इस दौरान बटमालू के रेक चौक इलाके में सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई है। श्रीनगर के कई इलाकों में तनाव के चलते तत्काल प्रभाव से इंटरनेट की सेवाएं बंद करवा दी गई हैं।
 
सोमवार को सुबह बटमालू के रेक इलाके में कुछ स्थानीय युवकों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था। इस दौरान इस भीड़ के लोगों ने सुरक्षाबलों पर पथराव किया जिसके बाद हालात काबू में करने के लिए सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गोले दागे और हवाई फायरिंग की है। 

कश्मीर में सोमवार सुबह से लगातार तनाव का माहौल बरकरार है। घाटी में इस स्थिति को देखते हुए कई इलाकों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। इस क्रम में श्रीनगर समेत कई अन्य जिलों में भी सुरक्षाबलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है। 

श्रीनगर में छात्रों का प्रदर्शन

वहीं श्रीनगर में मौलाना आजाद रोड इलाके में स्थानीय छात्रों के द्वारा पुलवामा में शनिवार को हुई घटना के विरोध में प्रदर्शन किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक स्थानीय एस पी कालेज के कुछ छात्रों ने सोमवार को श्रीनगर में हिंसक प्रदर्शन किया है।

इस प्रदर्शन के दौरान उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा आंसू गैस के गोले दागे गए हैं। इस दौरान छात्रों और सुरक्षाबलों के बीच हुई हिंसक झड़प में एक स्थानीय पुलिसकर्मी के घायल होने की सूचना मिली है।

Leave a Reply