काबुल: आत्मघाती हमले में 49 लोगों की मौत, 300 घायल, सड़क पर बिखरी लाशें

नई दिल्ली/काबुल। काबुल के राजनयिक क्षेत्र में आज शक्तिशाली बम विस्फोट हुआ जिसमें कम से कम ४९ लोग मारे गए और ३०० लोग घायल हो गए हैं। यह विस्फोट सुबह के व्यस्त समय में हुआ। घटनास्थल पर शव बिखरे पड़े थे और क्षेत्र से घना धुंआ निकल रहा था। इस इलाके में कई देशों के दूतावास हैं। अभी यह साफ नहीं है कि इस विस्फोट का निशाना कौन था।

PunjabKesari
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दर्जनों कारें सड़क पर ही फंस गईं क्योंकि घायल लोग और घबराई स्कूली छात्राएं सुरक्षा के लिए उनकी आड़ ले रही थीं जबकि अपने प्रियजनों को खोजने के लिए महिलाएं और पुरूष सुरक्षा जांच से निकलने के लिए संघर्ष कर रहे थे। 

PunjabKesari
सुबह आठ बजकर २५ मिनट पर हुआ विस्फोट
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने एएफपी को बताया कि सुबह आठ बजकर २५ मिनट पर एक च्कार बमज् में विस्फोट हुआ। उन्होंने बताया कि कम से कम ४९ लोग मारे गए और ३०० घायल हो गए।  स्वास्थ्य मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि काबुल के अस्पतालों में ६० से ज्यादा घायल लोगों को लाया गया है और उनमें से अधिकतर आम नागरिक हैं। उन्होंने कहा, च्च्हमें अभी तक मृतकों की संख्या पता नहीं है।

भारतीय दूतावास के कर्मचारी सुरक्षित: सुषमा
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया, च्च्काबुल में हुए शक्तिशाली विस्फोट में ईश्वर की कृपा से भारतीय दूतावास के कर्मचारी सुरक्षित हैं।ज्ज् घटनास्थल के नजदीक स्थित दूतावासों में भारतीय दूतावास भी है।  हमले की जिम्मेदारी तत्काल किसी ने नहीं ली है लेकिन फिर से सिर उठा रहा तालिबान अपने हमले तेज कर रहा है।

अफगानिस्तान की राजधानी में हाल में हुए कई बम विस्फोटों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह ने ली है। इसमें तीन मई को नाटो के बख्तरबंद काफिले को निशाना बनाकर किया गया शक्तिशाली बम विस्फोट भी शमिल है जिसमें कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई थी जबकि २८ लोग घायल हो गए थे।
 
मोदी ने की विस्फोट की निंदा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काबुल में हुए विस्फोट की कड़ी निंदा की और कहा कि आतंकवाद का समर्थन करने वाली ताकतों को हराने की आवश्यकता है।

Leave a Reply