कार चलाते वक्त झपकी आने से दूसरे ड्राइवर की मौत के लिए भारतीय महिला को जेल

लंदन: दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड में अपने बच्चे के साथ कार चलाते हुए झपकी लेने से ऑक्सफोर्डशायर में एक दुर्घटना में अन्य ड्राइवर की जान लेने के जुर्म में भारतीय मूल की एक महिला को जेल भेजा गया है. ड्राइविंग करते समय महिला थकी हुई थी और उसने पर्याप्त नींद नहीं ली थी.

अनुषा रंगनाथन को शुक्रवार को ऑक्सफोर्ड क्राउन अदालत में जेल की ढाई साल की सजा सुनाई गई. उसने पिछले साल जुलाई में खतरनाक ड्राइविंग करने से 70 वर्षीय पैट्रिशिया रोबिनसन की मौत का जुर्म स्वीकार कर लिया था.

क्या कहा अदालत ने? 
अदालत को बताया गया कि 41 वर्षीय आईटी विशेषज्ञ अपने बच्चे की दिल की सर्जरी के बाद कई रातों से ना सोने के कारण थकी हुई थी. न्यायाधीश इयान प्रिंजल ने कहा, ‘जब कोई कार चलाता है और वह सो जाता है तो यह जानलेवा हथियार बन जाता है. यह खराब ढंग से गाड़ी चलाने का मामला है.’

पुलिस की जांच में यह कहा गया कि यह कोई खराब मौसम, अनुचित गति, मादक पदार्थ या शराब पीने का मामला नहीं है बल्कि रंगनाथन का ध्यान भटकने या नींद आने की वजह से यह दुर्घटना हुई.
 

Leave a Reply