कृषि के लिये अस्थाई विद्युत कनेक्शन की ऊर्जा प्रभार की दर हुई आधी

ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने कहा है कि सरकार ने अपना वचन पूरा करते हुए कृषि के लिये अस्थाई विद्युत कनेक्शन में ऊर्जा प्रभार की दर गत वर्ष की तुलना में 50 फीसदी कम कर दी गई है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में ग्रामीण क्षेत्र में 3 हॉर्स पॉवर के विद्युत कनेक्शन के लिये 3 माह में मात्र 4,654 रुपये ऊर्जा प्रभार देना होगा। इसी तरह, शहरी क्षेत्र के किसानों के लिये इसी अवधि के लिये मात्र 5 हजार 224 रुपये का ऊर्जा प्रभार निर्धारित किया गया है।

ऊर्जा मंत्री श्री सिंह ने बताया है कि वर्ष 2018 में 3 माह की अवधि के लिये ग्रामीण क्षेत्र में 3 हॉर्स पॉवर के विद्युत पम्प के लिये किसानों को 7,959 रुपये और शहरी क्षेत्र में 8,953 रुपये ऊर्जा प्रभार देना होता था।

ऊर्जा मंत्री ने कहा है कि वर्ष 2019 में 5 हॉर्स पॉवर के विद्युत कनेक्शन के लिये 3 माह की अवधि में ग्रामीण क्षेत्र के किसानों के लिये 7,620 रुपये और शहरी क्षेत्र के किसानों के लिये 8,571 रुपये ऊर्जा प्रभार निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया है कि वर्ष 2018 में ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को 13 हजार 128 रुपये और शहरी क्षेत्र के किसानों को 14 हजार 784 रुपये का ऊर्जा प्रभार देना होता था। इसी तरह, अन्य भार के अस्थाई विद्युत कनेक्शन के लिये ऊर्जा प्रभार को 50 फीसदी कम किया गया है। श्री सिंह ने किसानों से अनुरोध किया है कि कृषि कार्य के लिये अस्थाई विद्युत कनेक्शन जरूर लें।
 

Leave a Reply