कैट के लिए 18 सितंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन 

भारतीय प्रबंध संस्थान में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवार ध्यान दें। कॉमन एडमिशन टेस्ट 2019 (कैट 2019) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की आखिरी तारीख 18 सितंबर है। परीक्षा 24 नवंबर को दो सत्र में करायी जाएगी। ये परीक्षा देश के 156 शहरों में करायी जाएगी। 
इस परीक्षा में सफल उम्मीवारों को प्रबंधन कोर्स में प्रवेश मिलेगा। कैट परीक्षा के जरिए भारतीय प्रबंध संस्थान अपने पीजीपी प्रोग्राम्स की सीट भरता है। इस प्रवेश परीक्षा के आधार पर बहुत से बी-स्कूल भी प्रवेश देते हैं। 
ये परीक्षा तीन घंटे की होगी। एक सत्र के लिए उम्मीदवार को 60 मिनट मिलेंगे। प्रश्न पत्र तीन सत्र में बंटा होगा। ये हैं ए- वर्बल एबिलिटी और रीडिंग कॉम्प्रेहेंशन बी- डाटा इंटरप्रेशन और लॉजिकल रीज़निंग व सी- क्वानटीएटिव एबीलिटी।
प्रवेश के लिए योग्यता 
कैट देने वाले उम्मीवारों के पास बैचलर डिग्री में 50 फीसदी नंबर हो। रिजर्व कैटेगिरी के उम्मीदवारों के 45 फीसदी नंबर होने चाहिये। 
आवेदन की की अंतिम तारीख- 18 सितंबर
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तारीख- 23 अक्टूबर से 24 नवंबर
परीक्षा की तारीख- 24 नवंबर 2019
रिजल्ट की घोषणा- जनवरी 2020 का दूसरा हफ्ता
 

Leave a Reply