कोरोना : आईसीएमआर ने राज्यों को सीरो सर्वे करने की दी सलाह

नई दिल्ली । कोरोना संक्रमण के प्रसार का पता लगाने के लिए भारतीय आयुर्वैज्ञानिक अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को सीरो सर्वे करने की सलाह दी है। इस संबंध में आईसीएमआर ने सभी राज्यों को चिट्ठी लिख कर आईजीजी एलीसा टेस्ट करने को कहा है, जिसके लिए सभी तकनीकी सहायता प्रदान की जाएगी। सीरो सर्वे से राज्यों को कोरोना के प्रसार की स्थिति का सही सही आकलन करने औऱ उसके लिए किए जाने वाले प्रबंधन कार्यों के लिए योजना बनाने और उसके क्रियान्वयन करने में मदद मिलेगी। आईजीजी एलीसा टेस्ट करने से शरीर में वायरस से लड़ने वाले एंटीबॉडीज बनने के बारे में पता चल पाएगा। वायरल इंफेक्शन के दौरान शरीर में 7 दिनों के बाद एंटीबॉडीज बन जाते हैं जिससे पता चल पाता है कि शरीर में इंफेक्शन था या नहीं।

हालांकि एलीसा टेस्ट कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए नहीं है, पर इससे शरीर में वायरस के प्रवेश के बारे में सही जानकारी मिल सकती है। सीरो सर्वे कंटेनमेंट जोन, सांस की बीमारी से पीड़ित मरीजों, सुरक्षाकर्मियों, प्रेस रिपोर्टर, हेल्थकेयर वर्कर सहित कई अन्य समूहों में किए जा सकते हैं। सर्वे के नतीजों कोरोना से निपटने के लिए बेहतर प्रबंधन व भविष्य के लिए योजनाएं तैयार की जा सकती है।

बता दें कि कोरोना संक्रमण से विश्व के 216 देश प्रभावित हैं। वैश्विक महामारी ने अब तक 59.31 लाख लोगों को अपने चपेट में ले लिया है और इससे 3.65 लोगों की मौत हो चुकी है। इस महामारी को रोकने और इससे निपटने के लिए कई तरह के टेस्ट की मांग बढ़ गई है। कोरोना का पता लगाने के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट सबसे ज्यादा उपयुक्त माना जाता है।

Leave a Reply