कोरोना महामारी: पीएम मोदी की अध्यक्षता में 4 दिसंबर को होगी सर्वदलीय बैठक, सांसद भी होंगे शामिल

नई दिल्ली । देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण जारी है। इससे पार पाने के लिए दो दिन पहले पीएम मोदी ने अहमदाबाद, पुणे और हैदराबाद का दौरा किया था। आज उन्होंने कोरोना वैक्सीन के विकास और निर्माण प्रक्रिया से जुड़े तीन कंपनियों के वैज्ञानिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। अब इस बात की सूचना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कोरोना वायरस महामारी को लेकर 4 दिसंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। पीएम मोदी सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बार सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के लिए लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसदों को आमंत्रित किया गया है। बता दें कि देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 94 लाख से ज्यादा हो गई है। हर रोज कोरोना संक्रमित लगभग 500 लोग दम तोड़ देते हैं। राहत की बात यह है कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामले 40 हजार से कम सामने आ रहे हैं।

Leave a Reply