कोरोना संक्रमण से 10 मरीजों ने तोड़ा दम

बृहस्पतिवार को 14225 मरीजों की कोरोना जांच की गई। संक्रमण दर 15.02 फीसदी रही। अब तक 19, 80402 लोग संक्रमित हो चुके हैं।स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना से दस मरीजों की मौत हो गई, जबकि 2136 नए मामले मिले है। राहत की बात है कि 2623 को स्वस्थ होने पर अस्पताल व होम आइसोलेशन से छुट्टी दी गई। बृहस्पतिवार को 14225 मरीजों की कोरोना जांच की गई।संक्रमण दर 15.02 फीसदी रही। अब तक 19, 80402 लोग संक्रमित हो चुके हैं।  इनमें से 1945692 मरीज़ स्वस्थ हो चुके हैं। दिल्ली में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है। विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस घटकर 8343 हो गए। इनमें से होम आइसोलेशन में 5676 और अस्पताल में 531 मरीज़ भर्ती है। अस्पताल में भर्ती मरीजों में से 177 आईसीयू पर, 143 ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 15 वेंटिलेटर पर भर्ती हैं। दिल्ली में बढ़ते मामलों के बीच हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर 283 हो गई हैं।

 

Leave a Reply