गर्म हवाओं से बढ़ी स्पेन के जंगलों में आग

मैड्रिड  स्पेन के जंगलों में आग लगने की तेजी बढ़ती घटनाओं ने वहां के लोगों को चिंता में डाल दिया है। तापमान के बढ़ने से गर्म हवाओं के चलते आग तेजी से और उग्र होती जा रही है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। स्पेन के एक जंगल में लगी आग को बुझाने के लिए दमकलकर्मी 72 घंटे से लगे थे, जिस पर अब काबू पा लिया गया है। अलमोरोक्स शहर में शुक्रवार शाम में आग लगी थी। यह आग अब तक 1,600 हेक्टेयर जमीन पर फैल गई है और अब यह मैड्रिड क्षेत्र तक पहुंच गई। इस आग को देखते हुए गांव भी खाली कराए गए थे। क्षेत्रीय सरकार के मुताबिक इसके अलावा टोलेडो शहर में लगी आग 60 हेक्टेयर में फैली और इस क्षेत्र में रहने वाले 22 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस दौरान तेज हवाएं चल रही थी और दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में कड़ी मेहनत करनी पड़ रही थी। विमान की मदद से भी जंगल पर पानी बरसाया गया है। इसी बीच कतालुनिया के पूर्वोत्तर क्षेत्र में लगी बड़ी आग पर अंतिम रूप से काबू पा तो लिया गया है लेकिन यहां की स्थिति को स्थिर करने की कोशिश की जा रही है। वहीं सरकार ने चेतावनी दी है कि अभी भी एक छोटे क्षेत्र की आग चिंता का विषय बनी हुई है। यूरोप में गर्म हवाओं का कहर जारी है और फ्रांस के कुछ हिस्सों में तो तापमान रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है।

Leave a Reply