गांजा व अवैध शराब की तस्करी करते महिला समेत 2 गिरफ्तार

 

लुधियाना | नशा तस्करों के खिलाफ छेड़ी मुहिम के अंर्तगत बीते 24 घंटों के दौरान पुलिस ने दो जगहों पर कार्रवाई करते हुए महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से गांजा अवैध शराब बरामद किया है। पुलिस आराेपिताें के खिलाफ दो केस दर्ज करके छानबीन की जा रही है। थाना सलेम टाबरी पुलिस ने सवा दो किलो गांजे समेत महिला को गिरफ्तार किया है।

एएसआइ तमन्ना देवी ने बताया कि उसकी पहचान शिव पुरी की गली नंबर 4 निवासी नीलम रानी के रूप में हुई। पुलिस की टीम ने सोमवार दाना मंडी टीप्वाइंट पर नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान पैदल चली रही महिला पुलिस को देख मुड़ गई। पुलिस ने पीछा करके उसे काबू करके उसके हाथ में पकड़े थैले को चेक किया तो उसमें से उक्त नशीला पदार्थ मिला। तमन्ना देवी ने कहा कि महिला का पुराना रिकार्ड चेक किया जा रहा है।

उधर, थाना टिब्बा पुलिस ने 5 पेटी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। एएसआइ भूपिंदर सिंह ने बताया कि उसकी पहचान ताजपुर रोड के पुनीत नगर की गली नंबर 6 निवासी कमल कुमार के रूप में हुई। पुलिस को सोमवार शाम गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपित अपने घर में बैठकर शराब तस्करी का काम करता है। सूचना के आधार पर उसके घर में दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

शहर में शराब तस्करी के केस बढ़े

गाैरतलब है कि शहर में शराब की तस्करी का धंधा बेखाैफ जारी है। हालांकि पुलिस तस्कराें काे गिरफ्तार ताे करती है पर अदालत से जमानत मिलने के बाद वह फिर इसी काम में लग जाते हैं। शहर के थानाें में तस्करी के दर्जनाें मामले लंबित है।

 

Leave a Reply