गूगल I/O कॉन्फ्रेंस 2017: इंतजार खत्म, हुआ ऐंड्रॉयड O का ऐलान

नई दिल्ली
Google I/O 2017 लॉन्चिंग प्रोग्राम में गूगल के कई पुराने फीचर्स के अपडेटेड वर्सन के बारे में जानकारी दी गई तो कई नई टेक सर्विसेज के बारे में भी बताया गया। करीब दो घंटे के ऐनुअल डिवेलपर कॉन्फ्रेंस के दौरान नौकरियों से लेकर चिकित्सा के क्षेत्र तक गूगल की विभिन्न पहलों की जानकारी दी गई। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कार्यक्रम के आखिर में पेश अपने कीनोट में कहा कि गूगल अब नौकरी खोजने वालों को नौकरी देने वालों से मिलाएगा।इसके लिए 'गूगल जॉब्स' नाम के प्रॉजेक्ट की घोषणा की गई। गूगल ने कम स्पेस वाले रैम पर ओएस रन करने में आ रही परेशानी के मद्दनेजर भी महत्वपूर्ण घोषणा की। गूगल के ऐंड्रॉयड ऐंड प्ले वीपी समीर सामत ने कहा कि ऐंड्रॉयड O को इस तरह ऑप्टिमाइज किया जा रहा है जो 512 एमबी कै रम वाले डिवाइसेज पर भी आसानी से रन हो सके। आगे जानते हैं और गूगल के इस सालाना कार्यक्रम में और कौन-कौन से अहम ऐलान हुए…

जॉब्स
सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि गूगल जॉब की तलाश करने वालों को जॉब देने वालों से जोड़ने के लिए गूगल फॉर जॉब्स ला रहे हैं।
गूगल सर्च में अब जॉब सर्चिंग टूल्स होंगे। अगर आप गूगल पर जॉब्स सर्च करेंगे तो रिच कार्ड्स आपके सामने वही परोसेगा जिसकी आपको तलाश है।
इस फीचर के लिए गूगल ने लिंक्डइन जैसी साइट्स से पार्टनरशिप की है।

Leave a Reply