गोवा एयरपोर्ट के रनवे पर फिसला जेट एयरवेज का विमान, बड़ा हादसा टला, 161 यात्री थे सवार

नई दिल्ली।  गोवा एयरपोर्ट पर आज सुबह जेट एयरवेज का एक विमान रनवे पर ही हादसे का शिकार हो गया। दरअसल रनवे पर खड़ा जेट एयरवेज का विमान मुंबई के लिए उड़ान भरने ही वाला था कि अचानक विमान का पहला पहिया रनवे पर ही फिसल गया। हादसे के बाद विमान के अगले हिस्से से अचानक धुंआ निकलने लगा, लेकिन गनीमत रही पायलट की सझबूझ से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

बताया जा रहा है कि विमान का पायलट कोहरे का अंदाजा नहीं लगा पाया जिसकी वजह से विमान रनवे से आगे चला गया और एक दीवार से टकरा गया। विमान  को  रोकने के लिए पायलट को अचानक ब्रेक लगाना पड़ा जिसकी वजह से प्लेन का पहला टायर फट गया। प्लेन  में 7 क्रू मेंबर समेत कुल 161 लोग सवार थे। जिनमें से करीब 20 से 25 यात्रियों के घायल होने की खबर है।

फिलहाल हादसे के बाद गोवा का धाबोलिम एयरपोर्ट दोपहर साढ़े बारह बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है और पर तमाम फ्लाइटें रद्द कर दी गई हैं जिसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।

Leave a Reply