ग्वांतानामो के कैदियों को टीके लगाने की योजना से फिलहाल पीछे हटा अमेरिका

वाशिंगटन । क्यूबा के ग्वांतानामो बे में एक अमेरिकी हिरासत केंद्र के कैदियों को कोविड-19 टीके लगाए जाने की योजना से अमेरिका फिलहाल पीछे हट गया है। पेंटागन के प्रमुख प्रवक्ता जॉन किर्बी ने बताया कि रक्षा मंत्रालय ने ग्वांतानामो में बंद कैदियों को टीके लगाए जाने की योजना पर फिलहाल रोक लगा दी है। इस दौरान वहां तैनात सैन्यकर्मियों की सलामती के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा की जाएगी। 
किर्बी ने कहा हम यहां तैनात सुरक्षाबलों की सुरक्षा संबंधी प्रोटोकॉल की समीक्षा कर रहे हैं और कैदियों को टीका लगाने की योजना पर रोक लगा रहे हैं। हम सैनिकों को सुरक्षित रखने के अपने दायित्व के प्रति पूरी तरह से समर्पित हैं। अमेरिकी सेना ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि उसकी योजना कैदियों को टीके लगाने की है, क्योंकि हिरासत केंद्र के सभी कर्मियों को टीके लग चुके हैं। अमेरिका ने जनवरी 2002 में अल-कायदा और तालिबान से जुड़े आतंकवादियों को रखने के लिए इस हिरासत केंद्र को खेला था। कैदियों में से पांच ऐसे आतंकवादी हैं, जो 11 सितंबर, 2001 के हमलों में कथित संलिप्तता को लेकर सैन्य आयोग के मुकदमे का सामना कर रहे हैं। 

Leave a Reply