चार सौ सात वाहन ने बैल को मारा जर्बदस्त ठोकर

भिलाई । पाटन विकासखण्ड के जामगांव में शनिवार को अपरान्ह 3 बजे  एक लकड़ी ढोने वाले 407 वाहन सीजी 04 जे डी 3877 जो जामगांव से गुडिय़ारी की ओर जाते समय सडक़ किनारे एक बैल को इतना जमकर ठोकर मारा का उसका पेट फट गया और उसके अंदर का अंतड़ी पूरा बाहर आ गया। ठोकर मारने वाले वाहन ड्रायवर को लोगों ने पकड़ लिया और तत्काल 112 को फोन कर बुलाया गया जिसे 112 की टीम उसे थाना ले गई। उसके बाद ग्रामीणों ने उत्तेजना में आकर रोड पर चक्का जाम कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही पाटन एसडीओपी, रानीतराई थाना प्रभारी दल बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और चक्काजाम हटाने के लिए समझाईश देने लगे लेकिन ग्रामीण जब नही माने उसके बाद वाहन  मालिक से बैल की कीमत 25 हजार रूपये बैल मालिक को दिलवाया गया उसके बाद 2 घंटे के मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम हटाया। सूचना मिलते ही वेटनरी डॉक्टरों की टीम भी मौके पर पहुंचकर बैल का उपचार करने में जुट गये। अत्यधिक प्रयत्न करने के बाद बैल के अंतडिय़ों को किसी तरह अंदर कर टाका मारने की कोशिश की लेकिन पूरी अंतडिय़ा अंदर नही जा पाई। समाचार लिखे जाने तक बैल का उपचार जारी था। 

Leave a Reply