चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा फैसला

नई दिल्‍लीः केंद्रीय कैबिनेट ने मंगलवार को हुई बैठक में किसानों का 600 करोड़ रुपए का ब्‍याज माफ करने के साथ ही आईआईएम संशोधन बिल पर मुहर लगा दी। इसके बलावा कैबिनेट ने और भी प्रस्‍तावों को मंजूरी दी है। जानकारी के अनुसार ग्रीन हाउस गैसों के उत्‍सर्जन वाले क्‍योटो प्रोटोकॉल की दूसरी प्रतिबद्धता अवधि के लिए कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।

इन चीजों को मिली मंजूरी
– कैबिनेट ने नवंबर-दिसंबर 2016 के लिए अल्‍प समय के फसल श्रृण पर लगने वाले 600 करोड़ रुपए के ब्‍याज को माफ कर दिया है।
– कैबिनेट ने आईआईएम संशोधन बिल पर मुहर लगा दी। इस बिल में आइआइएम की तरफ से छात्रों को डिप्‍लोमा की जगह डिग्री देने की मांग थी।
– कैबिनेट की ओर से एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) को अनिसाबाद के एएआई से 11.35 एकड़ भूमि की अदला बदली पर सहमति की मुहर लगाई गई।
– प्रगति मैदान में वर्ल्‍ड क्‍लास कंवेंशन सेंटर के निर्माण पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी। इस प्रोजेक्‍ट का कुल खर्च 2,254 करोड़ रुपए होगा।

Leave a Reply