छत्तीसगढ़ में लंपी वायरस ने दी दस्तक

बिलासपुर। गुजरात व राजस्थान में मवेशियों पर हमला करने और बीमारी फैलाने के बाद लंपी स्किन डिजीज छत्तीसगढ़ पहुंच गया है। राज्य सरकार ने इसके लिए अलर्ट जारी कर दिया है। पशुओं में होने वाले संक्रामक बीमारी की आशंका को देखते हुए कलेक्टर सौरभ कुमार ने जिले के प्रमुख मवेशी बाजार पर आगामी आदेश तक रोक लगा दी है। आशंका जताई जा रही है कि लंपी स्किन डिजीज छत्तीसगढ़ में धमक हो गया है। पशुओं में बड़े पैमाने पर संक्रामक बीमारी का हमला हो सकता है।कलेक्टर सौरभ कुमार ने रतनपुर, तखतपुर सहित जिले की सभी पशु बाजारों पर आगामी आदेश तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। पशुओं की संक्रामक बीमारी लंपी स्किन डिजीज के फैलने की आशंका को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने इस आशय के आदेश आज जारी किए हैं। जारी आदेश में कलेक्टर ने कहा है कि राजस्थान एवं गुजरात में पशुओं में संक्रामक बीमारी लंपी स्किन डिजीज फैल चुकी है।

Leave a Reply