जबलपुर से फिर शुरू होगी सोमनाथ सहित पांच ट्रेनें

जबलपुर । त्योहार के सीजन को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने जबलपुर से चलने वाली 5 ट्रेनों को अनुमति दे दी है। इनमें सोमनाथ एक्सप्रेस और अमरकंटक एक्सप्रेस भी शामिल हैं। बता दें कि हाल ही में सरकार ने सितंबर के दूसरे सप्ताह में लॉकडाउन के बाद 40 जोड़ी ट्रेेनें चलाना शुरू किया था।
पश्चिम मध्य रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, आगामी त्यौहारी सीजन को देखते हुए यह फैसला किया गया है। रेलवे बोर्ड ने जबलपुर से 5 और ट्रेनें चलाने को मंजूरी दे दी हैं। इनमें सोमनाथ एक्सप्रेस, अमरकंटक एक्सप्रेस, चित्रकूट एक्सप्रेस, शक्तिपुंज एक्सप्रेस और गरीब रथ ट्रेनें शामिल हैं। इन्हें स्पेशल ट्रेनों की तरह चलाया जाएगा। हालांकि, पश्चिम मध्य रेलवे ने इनका टाइमटेबल अभी जारी नहीं किया है। लेकिन, शीघ्र ही टाइमटेबल जारी किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि मार्च से जारी लॉकडाउन के बाद रेलवे मंत्रालय ने 230 विशेष ट्रेनें चलाई थी। इसके बाद अनलॉक के अंतर्गत सितंबर के दूसरे सप्ताह में 80 ट्रेनों को चलाने की अनुमति दी गई थी। आगामी त्योहारों को देखते हुए यात्रियों के लिए पश्चिम मध्य रेलवे ने इन ट्रेनों को चलाने की अनुमति दे दी है।

Leave a Reply